Thursday, January 8, 2009

32. चारण देविया

सेणी जी लालस जाति की चारणी गुजरात की काछेला वेदा जी की पुत्री थी ! अपनी बाल्य अवस्था मे हिमालय जाकर अपना लोकिक शरीर त्याग दिया था ! वीझानंद जो भाचलिये शाखा के चारण थे उक्त शक्ति से ब्याह करना चाहते थे ! लेकिन वचनानुसार समय पर नही पहुच पाये , शक्ति ने अपना शरीर त्याग दिया था ! माताजी का ग्राम जुढीया , जिला जोधपुर मे भव्य मन्दिर हे !

इन्द्र माता : इन्द्र नामक शक्ति का जन्म जिला नागौर खुड़द नामक ग्राम मे सागर दानजी रतनु के यहाँ हुवा था ! साक्षात आवडा देवी का अवतार थी ! मरदाना पोशाक मे रहती थी !वर्तमान मे उक्त देवी का अवतार जोधपुर जिले मे जुढीया ग्राम मे सुवा नामक शक्ति साकार रूप मरदाना वेश मे विराजमान हे ! इनके पिता का नाम किशन दान लालस था !इस कलिकाल मे मैया के बड़े चमत्कार हे !

सती माता चंदू : आप मांडवा ग्राम के उदे जी सिन्ढायच की पुत्री थी , आपका ससुराल दासोडी था ! आपने पोखरण ठाकुर सलाम सिंह के अन्याय करने के कारण भरी जमर किया था ! मैया के अनेक चमत्कार हे !

शीलो सती : आपका पियर कोडा ग्राम था ! ठकर दान रतनु की पुत्री थी , व ससुराल झणकली ग्राम मे था ! पति का नाम जोगराज जी बिठू था ! खोखर राजपूतो व उनके हिमायती जैसलमेर राजा पर जमर किया था ! माड़ खावड़ के ग्रामो मे आपके विशेष चमत्कार हे ! इसी ग्राम मे देमो नामक सती ने गुडा राणा के अन्याय के कारण जमर किया था ! यह ग्राम तो सतियों का गढ़ हे !!

जामो सती जी : जामो सती जी जो हड़वेचा ग्राम के सुंदर दान चारण की पुत्री थी , आपका ब्याह मिठ्डीये सिंध प्रदेश मे हुवा था , पति का नाम अमरदान देथा था ! आपने रिंध नामक सकल जाति के असुरो को जमर करके ख़त्म किया था ! व हरिसिंह को अमर कोट का शाशक होने का वरदान दिया था !!

हरिया सती : आपका पियर मीठन ग्राम व ससुराल वाडखा जिला सिरोही मे था , पिता का नाम वखत दान व पति का नाम दानजी था , उन्हें हिरणी ठाकुर के आदमियों ने ख़त्म किया था , इस बात का पता अठारह दिन बाद सती को चला , तब अपने पति का वेर लेने की उदेश्य से जमर किया , सावल जाति मे महँ सती कहलाई ! आपके बड़े चमत्कार हे !!

शायर बाई का जन्म जयपुर जिला दाता मे रतनु जी किनिये के यहाँ हुवा था !

संमध कंवर जो पोकरण के पास बारहट का गाव , रतनु नाला शाखा मे मुरा दानजी के यहाँ अवतार धारण किया !

19 comments:

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

ज्योत्स्ना पाण्डेय said...

हिंदी ब्लॉगजगत में आपका हार्दिक स्वागत है .
आपकी लेखनी सदैव गतिमान रहे .....

मेरी शुभकामनाएं ......

अभिषेक मिश्र said...

Acchi jaankari di hai aapne. Swagat.
(gandhivichar.blogspot.com)

Publisher said...

बहुत अच्छा! सुंदर लेखन के साथ चिट्ठों की दुनिया में स्वागत है। चिट्ठाजगत से जुडऩे के बाद मैंने खुद को हमेशा खुद को जिज्ञासु पाया। चिट्ठा के उन दोस्तों से मिलने की तलब, जो अपने लेखन से रू-ब-रू होने का मौका दे रहे हैं एक तलब का एहसास हुआ। आप भी इस विशाल सागर शब्दों के खूब गोते लगाएं। मिलते रहेंगे। शुभकामनाएं।

roushan said...

jaankaari dene ke liye shukriya

Prakash Badal said...

aapakaa chithajagat men swaagat hai

अनिल कान्त said...

आपका स्वागत है ....आपकी जानकारी अच्छी लगी

narpatcharan said...

bahut hi badhiya jankari di hei हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
keep it up
narpat singh charan
jaisalmer

Karan Singh said...

Aapne Bahut hi Achhi Jankari di hai eske liye aapko bahat - bahut dhanyewad, aapne source ka vistar karte hua esmme sampuran authentic jankari se update kare.

Karan Singh Khiriya (Charan)
Mail:-karansingh1981@gmail.com

Manish Kochar said...

ये जानकारी पाकर बहुत अच्छा लगा इसके लिए धन्यवाद

hari singh charan fedani said...

bahut acha durlabh jankari share karne ke liye dhanyawad....

hari singh charan fedani said...

durlabh jankari share karne ke liye dhanyawad....

hari singh charan fedani said...

bahut acha durlabh jankari share karne ke liye dhanyawad....

hari singh charan fedani said...

bahut acha durlabh jankari share karne ke liye dhanyawad....

Unknown said...

JAI MAA SENAL JUDIYA AWAR DAN LALAS

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Unknown said...

Welcome good

Unknown said...

ye jankari pakar bahut acha lga dhanyawad

Unknown said...


bahut acha durlabh jankari share karne ke liye dhanyawad.